भोपाल/सतना। उत्तर में बर्फबारी और दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ने मध्यप्रदेश को घेर लिया है। यहां ठंडी हवाओं का चक्रवात शुरू हो गया है। इसी के चलते कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदल दिया है। अब सुबह 7 बजे से संचालित होने वाली जिले की सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। यह आदेश सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।
भोपाल में कलेक्टर ने डीईओ के प्रस्ताव को स्वीकृत किया
भोपाल। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूलों का समय बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर कलेक्टर ने मुहर लगा दी है। डीईओ का कहना है कि जल्द ही स्कूलों को आदेश जारी कर दिया जाएगा। वहीं, सीबीएसई स्कूलों का कहना है कि अभिभावकों की शिकायत समय बढ़ाने को लेकर आने लगी थी। सोमवार को सभी अभिभावकों और बच्चों को सूचित कर दिया जाएगा और मंगलवार से समय में बदलाव किया जाएगा।
यदि स्कूल का मैसेज ना आए तो क्या करें
यदि आपके पास स्कूल की तरफ से कोई मैसेज ना आए तब भी मंगलवार से सुबह 9 बजे से ही स्कूल शुरू होंगे। अत: आदेश का पालन करें। कोई भी स्कूल निश्चित समय से पहले छात्रों को स्कूल नहीं बुला सकता। कृपया इस समय के अनुसार ही अपने समय का प्रबंधन करें।
कहां मौसम का क्या हाल
खजुराहो और सागर में शीतलहर चल रही है। इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी और श्योपुर कलां में ठंडा दिन यानि कोल्ड डे है। राजधानी भोपाल की बात करें तो दिन का तापमान लगातार तीसरे दिन सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी सर्दी तेवर के इसी तरह सख्त रहेंगे। रीवा छतरपुर, ग्वालियर और भोपाल में शीतलहर चल सकती है।