मंदसौर। BNP REAL ESTATE AND ALLIED LIMITED कंपनी के डायरेक्टर मुकेश शर्मा को प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश को मध्यप्रदेश के मंदसौर जेल से प्रोटक्शन वारंट पर लाया गया है। यहां मुकेश के साथ पूछताछ की जाएगी। कंपनी पर चिटफंड कारोबार कर लोगों से ठगी का आरोप है।
प्रतापनगर एसएचओ रोहिताश देवंदा ने बताया कि 15 जनवरी 2018 को डालचंद कुम्हार व मोहम्मद रफीक आलम रंगरेज निवासी श्रीराम नगर ने रिपोर्ट दी कि बीएनपी रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर ने अच्छे कमीशन का लालच दिया। पार्टियों को भी निवेश पर अच्छा रिटर्न देना बताया। आरोपी ने इन्हें इंदौर तथा भीलवाड़ा में कंपनी की बैठकों में भी बुलाया व पार्टी दी। कूटरचित दस्तावेज व फोटो देखकर वे प्रभावित हो गए।
इन्होंने भी प्रतिनिधि बनकर उक्त कंपनी के लिए वर्ष 2009-10 से कमिशन पर धन संग्रहण का कार्य किया। इस दौरान करीब 50 लाख रुपए एकत्र कर कंपनी में जमा कराए। इनका परिपक्वता भुगतान लगभग 65 लाख रुपए भी हो चुका, लेकिन शर्त के अनुसार उन्हें कमीशन नहीं मिला। आरोपियों ने कमीशन देने से साफ इनकार भी कर दिया। शनिवार को धोखाधड़ी के आरोपी मुकेश पुत्र सूरजपाल शर्मा को प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
Directors of BNP REAL ESTATE AND ALLIED LIMITED
SANTOSH SHARMA
MAHESH PALIWAL
MUNENDRA KUMAR
MUKESH KUMAR SHARMA
SANJEEV KUMAR PURWANSI