नई दिल्लीः भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए 299 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में परिवर्तन किया है। जिसमें इसी दाम में ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। बीएसएनएल ने अपने 675, 845, 999, 1199, 1495, 1745 और 2295 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को फिर से रिवाइज किया है। सबसे महंगे प्लान में 35GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। बीएसएनएल ने इस प्लान को देश के सात सर्कल में रिवाइज किया है।
BROADBAND PLAN 675
बीएसएनएल द्वारा परिवर्तन किए जाने के बाद 675 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 5GB डेटा दिया जा रहा है जिसमें इंटरनेट की स्पीड 10 Mbps होगी। जिसके मुताबिक इस प्लान में यूजर्स को एक महीने में 150GB डेटा दिया जा रहा है बदलाव से पहले इस प्लान में महीने का 35GB डेटा दिया जा रहा था. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) की सुविधा भी मिल रही है।
ब्रॉडबैंड प्लान 845
845 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 10GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है जिसमें 10 Mbps की स्पीड मिलती है। इस प्लान में पहले 50GB डेटा मिलता था लेकिन परिवर्तन के बाद इसमें यूजर्स को 300 जीबी डेटा दिया जा रहा है इसके साथ ही इसमें कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) की सुविधा भी मुफ्त मिल रही है।
ब्रॉडबैंड प्लान 999 और 1199
इसी तरह 999 और 1,199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को क्रमश: 15GB और 20GB डेटा दिया जा रहा है जिसकी स्पीड 10 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही 1495 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 25 GB डेटा दिया जा रहा है परिवर्तन से पहले इसमें यूजर्स को 140GB डेटा मिलता था लेकिन अब 750GB डेटा मिलेगा।
ब्रॉडबैंड प्लान 1745 एवं। 2295
इसी तरह 1745 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30GB डेटा मिल रहा है जबकि इससे पहले महीने का कुल 140GB डेटा ही दिया जाता था। BSNL के अन्य प्लान्स की तरह ही 2,295 रुपये वाले प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 35GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है जिसकी स्पीड है 24 Mbps इससे पहले यूजर्स को इस प्लान में सिर्फ 200 जीबी डेटा मिलता था। बीएसएनएल के जिन यूजर्स ने इन प्लान्स को ले रखा है उनके लिए ये जरूरी सूचना है कि कॉलिंग और डेटा की लिमिट खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड खत्म हो जाएगी।