BSNL का PREPAID PLAN 999, पढ़िए कितना फायदेमंद और कितना सस्ता है यह

टेलिकॉम इंडस्ट्री में चल रहा DATA और PRICE वार के कारण कंपनियों को लगातार नए प्लान लांच करने पड़ रहे हैं। इसका फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी रेस में बनी हुई है। सिसंबर में कंपनी ने 999 रुपये वाले 'बंपर ऑफर' लॉन्च किया था जिसमें 2.2 GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। अब बीएसएनएल के इस बंपर ऑफर को अपग्रेड किया गया है और इसमें 3.1 GC DATA हर दिन मिलता है। 

यहां समझिए कैसे सस्ता पड़ेगा यह PREPAID PLAN 999

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 999 रुपये है।
इसकी वैधता 181 दिन (6 महीने) है। 
सब्सक्राइबर्स को अब इस पैक में 3.1 जीबी 2जी/3जी डेटा हर दिन मिलता है। 
यानी कुल 561.1 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। 
यदि प्रतिदिन खर्चा (PER DAY COST) देखें तो यह 5.51 रुपए प्रतिदिन होगा। 
इस अनुपात में यह करीब 165 रुपए प्रतिमाह (PER MONTH COST) पड़ेगा। 
यानी 165 रुपए में 3.1 जीबी डाटा लगातार 30​ दिनों तक। 
डेली लिमिट खत्म होने के बाद, यूजर्स 40kbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाउनलोड का मज़ा ले सकते हैं। 

PREPAID PLAN 999: इसके अलावा, क्या मिलेगा

बीएसएनएल के इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल मिलती है। 
कॉल्स के लिए कोई FUP लिमिट नहीं है। 
देशभर में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल्स की जा सकती हैं। 
लेकिन यह सुविधा मुंबई और दिल्ली में नहीं मिलेगी।
यूजर्स को इन जगहों पर कॉल करने के लिए 60 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से पैसे देने होंगे। 
यह प्लान केरल को छोड़कर बाकी सभी सर्किल्स में उपलब्ध है। 

BSNL के पास इसके अलावा क्या है

बीएसएनएल ने हाल ही में 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किए। इन प्लान में 2.1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इन दोनों प्लान्स की वैधता 365 दिन है। STV-1699 में 2 जीबी डेटा हर दिन जबकि STV-2099 में 4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अगर इन प्लान्स के साथ बंपर ऑफर को शामिल कर दें तो 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले एसटीवी प्लान में क्रमशः 4.21 जीबी और 6.21 जीबी डेटा मिलेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!