CBSE का नया पेपर पैटर्न, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए | EDUCATION NEWS

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ( Central Board of Secondary Education ) CBSC ने इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें पहला बड़ा बदलाव कक्षा 10वीं को लेकर है। इसमें छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग 33% अंक नहीं लाने होंगे। अब उन्हें दोनों ही एग्जाम को मिलाकर कुल 33% अंक प्राप्त करने होंगे। इसका फायदा यह होगा कि छात्रों को दोनों ही एग्जाम के लिए अलग से तैयारी नहीं करनी होगी, बल्कि वे पहले से ही मिक्स स्ट्रेटजी तैयार कर एग्जाम दे पाएंगे। 

सीबीएसई के मुताबिक इस सब्जेक्ट में जहां क्वेश्चन पेपर का पैटर्न बदला है। वहीं सवालों की संख्या भी पहले की अपेक्षा घटाई गई है। रीडिंग सेक्शन में भी कई तरह के बदलाव किए हैं। एक्सपर्ट की मानें तो पिछले साल और इस सत्र के पैटर्न में बहुत अंतर है। इसलिए स्टूडेंट्स को नए पैटर्न को अच्छे से समझना होगा। 

CISCE कंपार्टमेंट एक्जाम कब होंगे / When will the CISCE Compartment Agreement


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) 2019 से कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करेगा। इससे आईसीएसई और आईएससी के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर वे फेल हो जाते हैं, तो उनको 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के लिए सालभर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह एग्जाम हर साल जुलाई में होगा और इसका रिजल्ट अगस्त में आएगा।

12वीं क्लास के वह छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय क्लियर कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे। वहीं 10वीं क्लास के वे छात्र जो इंग्लिश और अन्य 3 विषयों में पास हैं, लेकिन पांचवे विषय में फेल हो गए है, वे भी परीक्षा दे सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि छात्रों को एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा उनको बोर्ड की ओर से एग्जाम में पास होने का मौका दिया जाएगा। 

पेपर के पैटर्न में क्या बदलाव होगा / What will change in the pattern of paper


तब- पहले पेपर में 40 सवाल पूछे जाते थे। 
अब-2019 से इस हिस्से में केवल 35 सवाल ही पूछे जाएंगे। 
तब- पहले पेपर में तीन पैसेज होते थे, शब्द सीमा अलग थी। 
अब- सेक्शन-ए रीडिंग में पैसेज की संख्या घटा दी गई है। अब दो पैसेज पेपर में होंगे। 
तब- पहले 1-1 नंबर के 6 MCQ पूछे जाते थे। 
अब- सवालों का वर्गीकरण अलग होगा। अब यह दो पैसेज में बंटा होगा। 
तब- अभी तक 30 नंबर के 20 सवाल पूछे जाते थे। 
अब- इस साल होने वाले एक्जाम में सेक्शन-ए से 30 नंबर के 19 सवाल इस बार पेपर में आएंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!