सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए डेटशीट यानी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। Central Board of Secondary Education (CBSE) ने इसे अपनी वेबसाइट पर जारी किया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की डेटशीट के मुताबिक 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2019 से शुरू होंगे जो 3 अप्रैल 2019 तक चलेंगे। वहीं दसवीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी 2019 से 29 मार्च 2019 तक चलेंगे। इस बार बोर्ड एग्जाम की डेटशीट फिक्स है और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
पिछले साल सीबीएसई ने JEE Main एग्जाम के कारण 12वीं कक्षा के फिजिक्स एग्जाम की डेट में बदलाव किया था। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सुबह की शिफ्ट में ही आयोजित होंगे। शिफ्ट 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। छात्रों को आंसर बुक सुबह 10 बजे मिल जाएगी जबकि क्वेश्चन पेपर 10.15 बजे बंटने शुरू होंगे। 10.30 बजे से छात्र सवालों के जवाब लिखना शुरू कर सकेंगे।
12वीं कक्षा का पहला पेपर 15 फरवरी को होगा जो हिंदी और म्यूजिक सब्जेक्ट का होगा। इसके अलावा गारमेंट कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल कैमिकल प्रोसेसिंग एग्जाम भी इसी दिन होगा। सीबीएसई के मुताबिक 12वीं और 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी हो जाएगा।