नई दिल्ली। यदि आप Indore, Bhopal, Jabalpur, Ujjain, Raipur, Bengaluru, Jhansi, Navi Mumbai, Noida, Varanasi और ऐसे ही किसी शहर में रहते हैं जहां पुलिस ने CitizenCOP लांच किया हुआ है तो यह मोबाइल एप आपके काफी काम का है। कई बार कुछ मनचले मिलते जुलते नाम के एप प्ले स्टोर पर अपलोड कर देते हैं इसलिए OFFICIAL एप की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है। आप उसका उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल मिसिंग की रिपोर्ट इस मोबाइल एप पर करें / Report Mobile missing in the mobile app
मोबाइल गुम होने की शिकायतों का निराकरण करने के लिए भी पहले लोगों को थानों के चक्कर काटने पड़ते थे। ऐसे में लोगों को सुविधा प्रदान करते हुए इस एप को लॉन्च किया गया है। एप के माध्यम से अब किसी भी उपभोक्ता के मोबाइल फोन गुम होने पर उन्हें थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब वे कहीं से भी सीधे इस एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को अपने फोन का बस इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (आईएमईआई) नंबर दर्ज कराने की जरूरत होगी।
किसी भी तरह की सूचना यहां दे सकते हैं / Any kind of information can be given here
इतना ही नहीं किसी तरह की घटना की सूचना भी आम नागरिक इस एप के जरिए दे सकेंगे। सभी थानों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को इस एप के उपयोग करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे न सिर्फ शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा बल्कि शिकायतों के रजिस्टर्ड होने से लेकर निराकरण तक की सारी अपडेट एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।
इन शहरों में और इन नामों से पहचाना जाता है यह एप / In these cities and these names are identified by this app
crime reporting app, crime reporting app for android, crime app for android, emergency alerts, location based safety, lost article report, safety app for Woman. Community Policing, Noida Police, Navi Mumbai Police, Raipur Police, safe city app, Chattisgarh Police, CG Police, Madhya Pradesh Police, MP Police, Delhi Police, Kenya Police. Smart police and policing in India, India police, police in india, Nagpur Police, lucknow police, Bhandara police, Satna, Rewa, Sidhi, Ujjain police, Amravati police, maharashtra police, delhi police, goa police, Noida police, varanasi police, citizencop varanasi, citizencop noida, UP police, uttar pradesh police, citizencop goa, ujjain police, citizencop ujjain, community policing, Policing in India, smart policing india, mobile policing, public participation, safety app india, safety apps in india. Women safety App, safety app for woman, safety app for women. No more Nirbhaya, stop crime, stop domestic violence. Lets make a safe community - safe nation, safe India.
मोबाइल एप DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें