भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने गुरुवार को मंत्रालय में प्रदेश में रबी सीजन में किसानों द्वारा की जा रही बोनी और रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को उर्वरक की कमी न होने दें।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में इस वर्ष अक्टूबर से दिसम्बर महीने तक पिछले वर्ष की तुलना में 36 हजार मीट्रिक टन यूरिया और 24 हजार मीट्रिक टन डीएपी का अधिक वितरण किसानों को किया गया है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 18 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से फोन पर चर्चा कर यूरिया के रैक आवंटन में मध्यप्रदेश को प्राथमिकता दिये जाने का अनुरोध किया।