BHOPAL: बीती रात कमला नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। करीब एक वर्ष पूर्व रचना नगर में रात के समय वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी।
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात कमलानगर इलाके में कुछ युवक बाइक से आए और घर के बाहर खड़ी करीब एक दर्जन से अधिक कारों के कांच तोड़ दिए। घटना का पता सुबह लोगों को लगा।
पुलिस को एक घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक से जाते और कांच फोड़ते हुए नजर आएं हैं। पुलिस युवको की पहचान करने की कोशिश कर रही है।