इंदौर। दहेज के लिए वहशियाना हरकत करने वाले आठ लोगों के खिलाफ संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह हरकत उज्जैन की बेटी से इंदौर में रहने वाले ससुरालपक्ष ने की है। शिकायती आवेदन पर जांच के बाद यह केस इंदौर के संयोगितागंज थाने में ट्रांसफर किया गया है।
अर्जुन नगर, उज्जैन की रहने वाली 27 वर्षीय काजल रेशवाल ने पति मोहित उर्फ मेमन रेशवाल, सास उमा, ससुर जगदीश व अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को एक आवेदन दिया था, जिसमें कहा था कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया है। शादी के बाद पति द्वारा दहेज की मांग की जा रही। वह कहता है कि पांच लाख रुपए चाहिए, क्योंकि मुझे मकान लेना है। नहीं लाने पर मारपीट करने लगा।
ससुर जगदीश, सास उमा रेशवाल, रमेश, कमलाबाई, शांतिबाई, सीमा, जीतू, कमलेश, राजू द्वारा भी घर में झगड़ा करवाया गया। वे रुपए लाने के लिए मजबूर करने लगे। षड़यंत्र पूर्वक रात में डराने लगे। आधी रात को नींद में से उठाकर पीटने लगे। कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया। पशु के समान व्यवहार करने लगे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।