इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक छापामार कार्रवाई करते हुए धार जिले के धामनोद में बिजली कंपनी के सहायक यंत्री रंजीत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रंजीत सिंह ने रिश्वत के लिए उपभोक्ता के खिलाफ फर्जी प्रकरण बनाया और फिर 40 हजार रुपए की मांग की।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, विद्युत उपभोक्ता के निवास पर लगे मीटर का फर्जी प्रकरण सहायक यंत्री रंजीत सिंह ने बनाया था, जिसे निपटारा करने के एवज में वह उपभोक्ता से रिश्वत की मांग कर रहा था। उपभोक्ता ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की एवं पर्याप्त साक्ष्य भी उपलब्ध कराए।
शिकायत की जांच में सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी अधिकारी रंजीत सिंह को चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई रही है।