DIGITAL MARKETING कई गुना सस्ती है और टारगेटेड भी: डॉ. माहेश्वरी | BUSINESS NEWS

इंदौर। प्रसिद्ध बिजनेस ट्रेनर डॉ. अमित माहेश्वरी ने कहा कि खराब रणनीति बिजनेस की विफलता का कारण बनती है। इसलिए समय के साथ बदलाव करना और नए डायमेंशन पर फोकस करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। वह भी तब जब मार्केटिंग के नए तरीके, नए मंच होने के साथ कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बिजनेस ग्रोथ के लिए सभी जरूरी बातों के साथ शहर के एक संस्थान में मोटिवेशनल सेमिनार हुआ। 

डॉ. अमित माहेश्वरी ने कहा - यहां समय सबसे ज्यादा महत्व रखता है। इसलिए इसकी कद्र करते हुए इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल कीजिए। डिजिटल मार्केटिंग कई गुना सस्ती है, और टारगेटेड भी। स्पीकर डॉ. श्वेता माहेश्वरी का कहना था कि हम वही करते हैं, जो हमारा दिमाग हमसे करवाना चाहता है, जबकि बिजनेस में ऐसा नहीं होना चाहिए। यहां हम जो चाहें, वैसा काम दिमाग से करवाना होगा। हमारा माइंड एक सुपर कम्प्यूटर की तरह है। 

इसमें जो इनपुट होगा वही आउटपुट होगा। यह वही करता है जो प्रोग्रामिंग हम करते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम पॉज़ीटिविटी को प्रोग्राम करें। इस दौरान स्पीकर्स ने यंग आंत्रप्रेन्योर्स को कम पूंजी में बिजनेस करने, कॉम्पीटिशन और मंदी के दौर में व्यापार को बनाए रखने और बढ़ाने के जरूरी टिप्स भी दिए। डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल एड मैनेजर ऐजेंसी बालाजी क्रिएशन से 9425137664 पर संपर्क कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!