बने रहिये ‘साहिब’, ‘मुसाहिबी’ तकलीफ देती है | EDITORIAL by Rakesh Dubey

राजनीति का स्वभाव है, वो अपने ‘यस मेन’ पालती है, जब तक नेताजी के सितारे बुलंदी पर होते हैं ‘साहिब ‘ पहलवान होते है। इसी पहलवानी में पीठ सील लगा जाती है। यह सील ‘ब्लू आईड बॉय’‘ ‘नाक के बाल’ ‘किचन केबिनेट के सदस्य’ जैसे सर्वनाम की होती है। सील इतनी  चमकदार होती है की जनता तो जनता साथी अफसर उस तरफ देखने से पहले काला चश्मा लगा लेते है। यह काल स्वर्णिम होता है, समृद्धि दरवाजे पर लौट लगाने लगती है और काम के बोझ से दबे ‘साहिब’ की प्रशंसा करती ‘मेम साहिब’ रोज उनकी नजर इसलिए उतारती हैं कि पडौस के बंगले में रहने वाले ‘साहिब’ से सत्ता नाराज़ है और लूप लाइन में होने से वे ‘सुविधा क्रंच’ से ग्रस्त हैं। उनकी बुरी नजर ‘साहिब’  ही रहती है। ये भोपाल की चार इमली और 74 बंगले का आम किस्सा है। इस बार चर्चा में ज्यादा इसलिए है की 15 साल की ‘मुसाहिबी’ के बाद फिर से कुछ लोग पुन: ‘साहिब’ बना दिए गये है और कुछ लोगों बनाये जा रहे हैं।

1980 के पहले यह बीमारी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में थी। 1980 के वर्ष में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में फ़ैल गई। पूरे सचिवालय और भोपाल में यत्र-तत्र  पीठ पर सील लगवा कर ‘साहिब’ ‘मुसाहिब’ हो गये। जिस दफ्तर में जाएँ ‘साहिब’ नहीं ‘मुसाहिब’ मिलते थे। एक बड़े ओहदे के ‘मुसाहिब’ तो नेता जी के फोन को साक्षात दर्शन मानकर खड़े होकर बात करते थे। उनके साथ के ‘साहिब’ जिन्होंने यह किस्सा आम किया था 1985 में ‘साहिब’ से ‘मुसाहिब’ हो गये। नेताजी के सितारों ने फिर जोर मारा ‘मुसाहिबी’ बदल गई। एक ‘साहिब’ और एक ‘मुसाहिब’।

1990 में एक ऐसा दौर भी आया कि ‘मुसाहिबी’ के लिए सुबह व्यायाम के लिए एकत्रीकरण की शर्त अनिवार्य हो गई। ‘साहिबों’ का टोटा पड़ गया और सबसे निचली पंक्ति का उद्धार हो गया। निचली पंक्ति से उठा आदमी नेता जी का ‘मुसाहिब’ हो गया ‘सवाया’ था। सारे ‘साहिब’ ‘सवाये’ के आगे पानी भरने लगे। भला हो राष्ट्रपति शासन का उसने ‘साहिब’ से ‘मुसाहिब’ बनने की कला को कुछ दिन विराम दे दिया। 1992 से 2003 तक यह परम्परा फूली और 2003  के बाद तो फलदायी हो गई। कई ऐसे ‘साहिब’ जिन्होंने सालों से सूर्योदय नहीं देखा था, सुबह अरेरा कालोनी के ई-2 घूमने जाने लगे। सिर्फ ‘गुरुवार’ को ही नहीं, हर दिन को गुरुवार मानकर।

अब सत्ता का चरित्र  “बदलाव” का है, फेहरिस्त बन रही हैं, बिगड़ रही है। ‘साहिब’ ‘मुसाहिब’ और ‘मुसाहिब’ ‘साहिब’ हो रहे है। कुछ को अच्छा लग रहा है, कुछ को बुरा। मानव स्वभाव है, लेकिन यह सत्य है ‘साहिबी’ हमेशा रहती है और ‘मुसाहिबी’ जब जाती है तो बहुत दुःख देती है। 
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });