भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान हो गया परंतु चुनाव परिणाम नहीं आए हैं एवं आचार संहिता लागू है। इस बीच शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक मंत्रालय जा पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। विपक्षी पार्टियों ने इस पर आपत्ति जताई है। अब देखना यह है कि यह गतिविधि आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती है या नहीं ।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से आधिकारिक रूप से कहा गया है कि यह मीटिंग प्रदेश में दलहन, तिलहन, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए आयोजित की गई थी। इस बैठक को 'खाद्यान्न उपार्जन और उर्वरक वितरण की समीक्षा बैठक' नाम दिया गया है।
बैठक में आधिकारिक तौर पर कृषि उत्पादन आयुक्त प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव खाद्य, प्रमुख सचिव सहकारिता, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तथा संबंधित विभाग के आयुक्त उपस्थित थे। बता दें कि इस बैठक की कोई पूर्व सूचना सार्वजनिक नहीं हुई थी और बैठक के फोटो भी मंत्रालय के प्रेस रूम द्वारा जारी नहीं किए गए।