भोपाल। मध्यप्रदेश के BHIND से दूसरी बड़ी खबर आ रही है। डाक मतपत्रों की लूट के पहले कुछ कर्मचारियों को मॉक पोल सर्टिफिकेट मतदान फॉर्म भरते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई बसपा प्रत्याशी ने की। कलेक्टर ने सभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है।
खबर आ रही है कि भिंड में बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह ने मॉक पोल सर्टिफिकेट मतदान फॉर्म भरते हुए कई कर्मचारियों को पकड़ा। ये फॉर्म दरअसल मतदान के दिन सुबह भरे जाने थे, लेकिन कर्मचारियों ने नहीं भरे। आरोप लगाया जा रहा है कि EVM में गड़बड़ी करने के इरादे से ये फार्म पहले नहीं भरे गए और मतगणना के ठीक पहले भरे जा रहे थे।
बता दें कि ये फॉर्म मतदान शुरू होने के ठीक पहले भरे जाने थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने 4-5 पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य को फॉर्म कम्प्लीट करने के लिए बुलाया था। यह मामला भिंड विधानसभा का है। गड़बड़ी सामने आने के बाद भिंड कलेक्टर एस. धनराजू ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।