EPFO के झमेलों से बचना है तो यह काम आज ही कर लें, फटाफट निकल आएगा PF का पैसा | EMPLOYEE NEWS

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि ( Employee provident fund ) का पैसा निकालना किसी बेईमान कर्जदार से पैसा वापस पाने के बराबर तनावभरा होता है परंतु अब आपके पास बेहद आसान तरीका है। आप आधार नंबर की मदद से आसानी से अपने PF का पैसा निकाल सकते है। केवल तीन दिनों के भीतर ही आपका पीएफ का पैसा आसानी से निकल जाएगा। 

3 दिन के अंदर आपके BANK खाते में होगा प्रोविडेंट फंड का पैसा 


अगर आपका EPFO खाता आधार से लिंक है तो आप आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे, इसके लिए जरूरी है कि आपने KYC प्रक्रिया पूरी की हो। पीएफ के ऑनलाइन निकासी के लिए आपको पास UAN नंबर होना चाहिए। यूएएन नंबर ईपीएफओ की ओर से जारी किया जाता है। वहीं आपका मोबाइल नंबर आपके यूएएन नंबर से लिंक होना चाहिए। आपके आधार डिटेल आपको यूएएन नंबर और पीएफ खाते से लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही आपके बैंक डिटेल और PAN CARD डिटेल यूएएन के साथ जुड़ी हुई होनी चाहिए। एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने पीएफ निकासी प्रक्रिया को आसान बनाते हुए आधार नंबर से इसे जोड़ दिया है। यानी अगर आपका पीएफ खाता आधार नंबर से लिंक है तो आप आसानी से तीन दिनों से भीतर अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। 

कहां और कैसे अप्लाई करना होगा / Where and how to apply


ऑनलाइन पीएफ निकासी के लिए आपको ई-सेवा पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा।https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर अप्लाई करना होगा। यहां लॉग-इन करने के बाद आपको आधार बेस्ड ऑनलाइन क्लेम सबमिशन टैब पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपनी केवाईसी डिटेल को वेरिफाई करना होगा। 

OTP की मदद से निकल पाएंगे provident fund


आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। इस OTP को आपको अपने फॉर्म में सब्मिट करना होगा, जिसके बाद आपका पीएफ विड्रॉल सब्मिट हो जाएगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड बैंक खाते में आपका पीएफ फंड अकाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!