मांडू। फ्रांस से भारत घूमने आई एक युवती मध्यप्रदेश के मांडू में अपने टूरिस्ट गाइड ( Tourist Guide ) को दिल से बैठी। 'मारी' ने यहां के फ्रेंच भाषा के गाइड धीरज से शादी कर ली और यहीं रहने का फैसला कर लिया। मारी टीचर हैं। अब मारी मांडू में चार कमरों वाला अपना घर भी बना रही हैं। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पति के साथ ईंट और रेत की तगाड़ी उठाकर मकान निर्माण कर रही हैं।
पेरिस में उनके पिता डॉक्टर और मां भी शिक्षक हैं। मारी टूटी-फूटी हिंदी बोलने लगी हैं। वह पेरिस के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाती हैं और नोट्स भी बनाकर भेजती हैं। अपने दोनों बच्चों को भी हिंदी और फ्रेंच सिखा रही हैं।
अपने बच्चों को हिंदी भी सिखा रहीं
मारी अपने दो बच्चे काशी (5) और नील (3) की देखरेख के साथ ही उन्हें खुद पढ़ाती हैं। उनका कहना है कि मैं बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजूंगी। 10 साल तक बेसिक चीजें सीखाऊंगी, उसके बाद ही स्कूल भेजूंगी। मारी या बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी आती है, तो वे फ्रांस में अपने पिता से संपर्क करती हैं।