नई दिल्ली। मोदी कमाई के लिए फर्जी योजनाएं चलाने के आरोप में FUTURE MAKER LIFE CARE PRIVATE LIMITED के एमडी बंसीलाल सिंह सिहाग (MD BANSILAL SIHAG) के पिता श्री सोहनलाल उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआइए सिरसा का आरोप है कि बंसीलाल के पिता ने भी बंसीलाल द्वारा कमाए गए कालेधन का उपयोग किया एवं अपने लिए जमीन खरीदी।
पुलिस ने आरोपित पिता को कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि बंसीलाल फरार है और कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के वारंट जारी हो चुके हैं। पुलिस ने बंसीलाल के पिता को साजिश में आरोपित मानते हुए गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने 8 सितंबर को भाजपा जिला सचिव अनिल सिहाग की शिकायत पर फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राधेश्याम, एमडी बंसीलाल व नाढोडी निवासी मैनेजर अमित के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस सीएमडी राधेश्याम, एमडी सुंदर को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा बंसीलाल के आस्ट्रेलिया फरार होने की चर्चा है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस एनसीआर में बंसीलाल की प्रॉपर्टी की जांच कर रही है।