भोपाल। यूं तो सभी कलेक्टर गरीबों की मदद करते हैं परंतु बिना मांगे उन्हे उपहार शायद ही कोई देता हो। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में कलेक्टर मंजू शर्मा ने आज ऐसा ही कुछ किया। वो सांता क्लॉज़ बनकर गरीबों के बीच गईं और उपहार बांटे।
क्रिसमस के मौके पर कलेक्टर मंजू शर्मा सांता बन शहर की सड़कों पर निकली और मजदूरों, गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल, मिठाई वितरित किए। मंजू शर्मा जिले की 14वीं कलेक्टर है, उनके द्वारा किया गया यह नवाचार अपने आप में ही एक उदाहरण है।
कलेक्टर के साथ एसडीएम, तहसीलदार सहित दर्जन भर अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की इस पहल की सभी ने तारीफ की है। अशोकनगर में यह पहली बार था जब प्रशासन इस तरह किसी त्यौहार के मौके पर गरीबों के लिए खुशियां लेकर निकला।