Good News: 10वीं के बाद कीजिए ITI और 12वीं एक साथ | EDUCATION NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। अब विद्यार्थी आईटीआई के साथ बारहवीं की पढ़ाई भी कर सकेगा। इसके लिए मप्र राज्य ओपन स्कूल ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत दसवीं के बाद आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को राज्य ओपन स्कूल 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसी सत्र से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

इसमें विद्यार्थियों को आईटीआई की पढ़ाई के साथ-साथ राज्य ओपन स्कूल के दो विषयों की भी पढ़ाई करनी होगी। इसमें एक विषय भाषा यानि हिंदी या अंग्रेजी में से एक और एक उद्यमिता का होगा। दो साल बाद विद्यार्थी जैसे ही आटीआई की पढ़ाई पूरी कर लेगा, उसे राज्य ओपन स्कूल के दोनों विषयों की परीक्षा देनी होगी। इसके बाद राज्य ओपन स्कूल इन दोनों विषयों के अंक में आईटीआई के तीन अन्य विषयों का अंक जोड़कर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करेगा।

ITI STUDENTS के लिए Virtual class

आईटीआई के विद्यार्थियों के लिए राज्य ओपन स्कूल वर्चुअल क्लास भी आयोजित कर रहा है। 4ः30 बजे से आईटीआई के विद्यार्थी वर्चुअल क्लास के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

आईटीआई वाले विद्यार्थी एक साथ बारहवीं भी पास कर लेंगे। इससे उनका समय बचेगा। साथ ही उन्हें अलग से बारहवीं की पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी।
पीआर तिवारी, निदेशक, मप्र राज्य ओपन स्कूल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!