साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू के दो बैंक अकाउंट को अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक GST, अधिकारियों ने 2007-08 का टैक्स नहीं भरने पर उनके बैंक अकाउंट जब्त किए हैं। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के अधिकारियों ने किया है।
महेश बाबू की बैंक में 73.5 लाख रुपए के लिए उनके दो अकाउंट Seize किए गए हैं। जिसमें ब्याज और पैनेल्टी मौजूद हैं, जिन्हें रिकवर किया जाना है। हैदराबाद जीएसटी कमिश्नरेट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महेश बाबू ने वित्त वर्ष 2007-08 के बकाया सर्विस टैक्स भुगतान अभी तक नहीं किया है।
ब्रांड एंबेसडर और विज्ञापनों से हुई आय पर कर योग्य सेवाओं के लिए महेश बाबू को टैक्स भरना था। इसके बाद जीएसटी विभाग ने बाबू के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए अटैच कर लिया है, जिसमें कर, ब्याज और जुर्माना शामिल है।