IDEA PREPAID PLAN 392 और 399: बताइए दोनों में से फायदेमंद कौन है | BUSINESS NEWS

NEW DELHI: VODAFONE के नक्शेकदम पर चलते हुए आइडिया ने अपने 399 रुपये वाले Prepaid plan में कुछ बदलाव किया है। साथ ही कंपनी ने एक नया 392 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.4GB डेटा मिलेगा। वहीं 399 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा मिलेगा।

IDEA PREPAID PLAN 189

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा आइडिया ने 189 रुपये का भी प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसकी वैलिडिटी अलग-अलग यूजर्स के हिसाब से 28/56 दिनों की है। 392 रुपये वाले प्लान की बात विस्तार से करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1.4GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलेगा। यानी इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलेगा, जिसे 2G/3G/4G नेटवर्क्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉलिंग को लेकर यहां कुछ लिमिट तय की गई है। यहां ग्राहकों को प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी। साथ ही ग्राहक केवल 100 यूनिक नंबर्स पर ही कॉल कर सकते हैं।

IDEA PREPAID PLAN 399

इसके अलावा आपको बता दें Vodafone and Airtel की ही तरह आइडिया ने भी अपने 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव कर कम डेटा देना शुरू कर दिया है। अब इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा दिया जा रहा है। जबकि पहले इसी प्लान में 1.4GB डेटा दिया जाता था। ये भी एक ओपन मार्केट प्लान है। इस प्लान में डेटा के अलावा प्रतिदिन 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });