INDORE: वृद्ध मां पर खौलता तेल डालकर 5वीं मंजिल से कूद गई ट्यूशन टीचर | MP NEWS

इंदौर। लसूड़िया इलाके की ओशियन पार्क कालोनी में रहने वाली 40 वर्षीय ट्यूशन टीचर ने अपनी 70 वर्षीय वृद्ध मां पर खौलता तेल डालकर उनकी हत्या करने की कोशिश की। सफल नहीं हो पाई तो खुद 5वीं मंजिल से कूद गई। रिश्तेदारों ने बताया कि वो अपने पति की बेवफाई से डिप्रेशन में चली गई थी। पति विपलव गुप्ते नोएडा में रहते हैं। 

विजय नगर सीएसपी पंकज दीक्षित ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर 11 बजे लसूड़िया इलाके की ओशियन पार्क कॉलोनी के रोज अपार्टमेंट की है। यहां फ्लैट नंबर 508 में रहने वाली 40 वर्षीय अनुपमा पति विपलव गुप्ते ने घर में ही पूजा कर रही 70 वर्षीय मां यशवंत चौधरी पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। बेटी जैसे ही गर्म तेल का तपेला मां पर उड़ेलने लगी तो मां ने उसे धक्का दे दिया। बाद में बेटी ने मां पर स्टील के झारे से वार भी किया। वृद्ध मां ने जान बचाने के लिए फ्लैट का दरवाजा खोला तो फर्श पर पड़े तेल से वे दरवाजे की चौखट पर गिर गई। उनकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी राधेश्याम ठाकुर व उनकी पत्नी बाहर आए तो वृद्धा को घर की चौखट पर तेल से झुलसा देख उन्होंने बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड को जानकारी दी।

गार्ड उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए और पड़ोस में रहने वाली अनुपमा की बहन भूमिका व उनके पति मिलिंद को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद ही अनुपमा ने अपने कमरे की गैलरी में कुर्सी लगाकर पांचवीं मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली।

सीएसपी ने मौके का मुआयना किया ओर एफएसएल टीम से भी जांच करवाई। तो घर से महिला अनुपमा द्वारा एक डायरी में लिखे गए कई पेज बरामद किए। बताते हैं अनुपमा अपनी वृद्ध मां के साथ अकेली फ्लैट में रहती थी। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। उसकी पड़ोसियों से ज्यादा बातचीत नहीं थी। पड़ोसी राधेश्याम ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे के करीब पड़ोस के फ्लैट से चीखें सुनाई दी थीं। हमने ध्यान नहीं दिया। 

हड्डी के दर्द की बीमारी से भी थी परेशान
सीएसपी दीक्षित को अनुपमा के जीजा मिलिंद ने बताया कि अनुपमा के पति विपलव गुप्ते नोएडा में रहते हैं। परिवार में उसकी बहन भूमिका राणे, इति श्रीवास्तव और छोटा भाई अभय (विदेश में) है। उसकी एक बेटी सानिका भी है जो मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रही है।

5 साल पहले उनका पति विपलव से तलाक हो गया था। तभी से ये यहां मां के साथ रह रही थी। अनुपमा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी साथ ही वे हड्डी के दर्द की बीमारी रोमेटाइज आर्थेराइटस नामक बीमारी से पीड़ित थी। इसके अलावा डिप्रेशन में रहने से कई बार खुद को कमरे में बंद कर पन्नों पर उटपटांग बातें या पति को कोसने वाली बातें और पारिवारिक तनाव का जिक्र कर कुछ भी लिखा करती थी। पुलिस को उनके द्वारा लिखे 8 पन्ने मिले हैं जो अंग्रेजी में लिखे हैं।   

एक पन्ना हाथ में लेकर कूदी
सीएसपी दीक्षित ने बताया कि अनुपमा एक पन्ना हाथ में लेकर कूदी थी जिसमें उसने पति विपलव के खिलाफ लिखा है कि  ‘विपलव यू डीच मी’, मैं तुम्हारे ऑफ्टर मेरिटोरियस अफेयर से परेशान हूं। बचपन से ही परिवार का खराब माहौल रहा है। माता-पिता का व्यवहार ठीक न होने से जिंदगी ठीक नहीं रही। पिता भी मां से अलग होकर बच्चों को ठीक से नहीं रखते थे। पूरी जिंदगी ऐसी हो गई है कि कोई उस पर थूंके भी नहीं। 

रिश्तेदार मिलिंद ने बताया कि 9 नवंबर को अनुपमा की बेटी सानिका इंदौर आई थी। उसने फेसबुक पर पिता को सर्च किया तो दूसरी शादी करने की जानकारी मिली। इसके बाद से अनुपमा और अधिक डिप्रेशन में चली गई थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!