भोपाल। आचार संहिता के चलते बंद हुई जनसुनवाई ढाई महीने बाद मंगलवार सुबह 10.30 बजे से फिर शुरू हो जाएगी। इसमें आम लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। जनसुनवाई बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विधानसभा चुनाव के चलते ज्यादातर दफ्तर में अफसर आचार संहिता लगे होने का बहाना बनाकर फाइलें रोके हुए थे। लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ रहा था। सोमवार को नए मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ लेने के बाद मंगलवार से जनसुनवाई शुरू कर दी जाएगी। सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर 1 बजे तक आवेदक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
जिले में जनसुनवाई में अब तक करीब 31 हजार 819 शिकायतें जनसुनवाई में पहुंची इसमें 28 हजार 994 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। वहीं, 2 हजार 816 शिकायतें अब भी पेडिंग हैं। इसमें 2 हजार 631 शिकायतों का समय सीमा में निराकरण नहीं किया गया है। जिले में सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई की करीब 6 हजार शिकायतें पेंडिंग हो गई हैं।