बॉलीवुड के वेटरन एक्टर कादर खान की तबियत काफी खराब हो गई है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है। दिग्गज एक्टर कादर खान अपने बेटे बहू और बेटे सरफराज और शाइस्ता के साथ काफी समय से कनाडा में रह रहें हैं। वो काफी समय से बीमार चल रहे हैं।
सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है
उन्होन एक से बढ़कर एक फिल्मों में ना सिर्फ बेहतरीन किरदार प्ले किए हैं बल्कि कई फिल्मों के डायलॉग भी लिखें हैं। उनके बेटे ने बताया है..प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां काफी ज्यादा इफेक्ट हुईं हैं। इसी कारण उनको सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है और यही कारण है कि उनको बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। उनके शरीरी में निमोनिया के लक्षण भी पाए गएं और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।
कादर खान का महत्वपूर्ण योगदान
कुली में वो एक विलेन के तौर पर दिखे थे और काफी शानदार अभिनय किया था।
तकदीरवाला में कादर खान एक यमराज के रोल में थे। उनका यम है हम वाला डायलॉग काफी फेमस है।
राजा बाबू में गोविंदा के पिता के रोल में उन्होने दमदार अभिनय किया था। फिल्म काफी चली थी।
हीरो नं 1 में भी कादर खान गोविंदा के पिता ही थे और गोविंदा के साथ काफी धमाल किया था।
आंटी नं 1 में कादर खान की जोड़ी गोविंदा के साथ काफी फिल्मों में बनी है और इस फिल्म में भी दोनो शानदार थे।
मिस्टर एण्ड मिसेज खिलाड़ी में जुही चावला के एक स्ट्रिक्ट बाप के रोल में नजर आए थे।
बाप नंबरी बेटा दस नंबरी में उनके साथ शक्ति कपूर थे। दोनो ने मिलकर लोगों को फिल्म में खूब चूना लगाया था।