भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने वृद्ध नागरिकों को तीर्थ यात्राएं कराईं थीं। अब कमलनाथ सरकार वृद्ध किसनों को पेंशन देने जा रही है। हालांकि इसमें वृद्ध निर्धन नागरिक भी शामिल हो सकते हैं, परंतु फिलहाल यह तोहफा किसानों के लिए ही तैयार किया गया है।
मंत्रिमंडल की लिस्ट लेकर दिल्ली जाने से पहले सीएम कमलनाथ ने किसानों की पेंशन योजना जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। भोपाल में हुई कृषि विभाग की बैठक में कमलनाथ ने ये निर्देश दिए। सरकार के इस फैसले का लाभ 60 साल से ऊपर की उम्र के किसानों को मिलेगा। उन्हें हर महीने 1 हज़ार रुपए पेंशन दी जाएगी। सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 10 लाख किसानों को होगा। इस योजना से सरकारी खज़ाने पर 1200 करोड़ सालाना का बोझ पड़ेगा।
इससे पहले कांग्रेस की नव निर्वाचित सरकार मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज़माफ़ कर चुकी है। अब अफसरों पर इस वादे को पूरा करने का भारी दबाव है। मंत्रालय में करीब 2 घंटे तक बैंकों के साथ कृषि विभाग के तमाम अधिकारियों की बैठक चली।