KAMAL NATH ने दिल्ली से बताया कब होगा मंत्रिमंडल का गठन | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने पहले दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा कि आने वाली 25 या 26 दिसंबर को मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल के लिए कोई चेहरा या नाम तय नहीं है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि पहले नाम फिर चेहरा और उसके बाद मंत्री तय होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन के लिए अभी उनके पास तीन से चार दिन का समय है ऐसे में वे सोच समझ कर मंत्रियों का चयन करेंगें ताकि गलती की गुंजाइश ना हो। कमलनाथ ने कहा कि मंत्रिमंडल पर अंतिम मुहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे। 

सीएम कमलनाथ ने साफ संकेत दिये हैं कि उनके मंत्रिमंडल में पहली बार चुने गये विधायकों को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से चर्चा हो चुकी है और उन्होंने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!