KAMAL NATH से जुड़े कुछ सवाल जो लोग जानना चाहते हैं

भोपाल। कमलनाथ का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर दिया है। सोमवार 17 दिसम्बर 2018 को वो शपथ लेंगे। इससे पहले कई सारे लोग कमलनाथ के बारे में कुछ सवाल कर रहे हैं। हम सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास कर रहे हैं। पढ़िए लोग क्या जानना चाहते हैं कमलनाथ के बारे में: 

कमलनाथ किस विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं
kamalnath kis vidhansabha kshetra se chunav maidan me the
kamal nath kahan se mla hain
कमलनाथ फिलहाल विधायक नहीं हैं। वो मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद वो संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। यदि वो हार गए तो मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना होगा। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार यह प्रक्रिया शपथ ग्रहण के 6 माह के भीतर सम्पन्न होगी। 

ये हैं कुछ अन्य सवाल जो सबसे ज्यादा पूछे जा रहे हैं। 
is kamal nath a bengali : कमलनाथ बंगाली नहीं हैं, उनका परिवार कुछ समय बंगाल में रहा। 
kamal nath ka janm kaha hua hai : कमलनाथ का जन्म कानपुर उत्तरप्रदेश में हुआ था। 
kamal nath ke mata pita ke bare me detail : कमलनाथ ने कभी अपने माता-पिता के बारे में कुछ नहीं बताया। विकीपीडिया पर भी उनकी कहानी 1980 से शुरू होती है। जन्म दिनांक 18 नवम्बर 1946 से लेकर 1980 तक कमलनाथ ने क्या किया। किसी को नहीं पता। 

kamal nath this cast
by cast of kamal nath
kamal nath cast
kamal nath cast
cast of kamal nath
what is the category of kamal nath
kamal nath kis jati se hai :  कमलनाथ की जाति खत्री पंजाबी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!