भोपाल। मध्यप्रदेश चुनाव नतीजों की समीक्षा शुरू हो गई है। कमलनाथ मध्यप्रदेश के सीएम की रेस में सबसे आगे हैं। महाकौशल उनके प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। भाजपा ने कमलनाथ को उनके ही छिंदवाड़ा में घेरने की प्लानिंग की थी लेकिन भाजपा की रणनीति काम नहीं कर पाई। छिंदवाड़ा में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया लेकिन यदि महाकौशल की बात करें तो यह तस्वीर बदल जाती है।
38 सीटों वाले इस अंचल में पिछली बार बीजेपी 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 14 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय ने खाता खोला था। वहीं, इस बार महाकौशल में कांग्रेस ने अपना कौशल नहीं दिखा पाया और 13 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 24 सीटे बीजेपी और एक निर्दलीय के खाते में गयी हैं।
इन नतीजों को देखकर हम कह सकते हैं कि महाकौशल में कमलनाथ का जादू नहीं चला। 2018 के चुनाव में जब शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ सारे प्रदेश में नाराजगी थी। महाकौशल भाजपा की झोली में चला गया। यहां भाजपा 23 से 24 पर आ गई और कांग्रेस 14 से 13 पर सिमट गई। भाजपा यहां से 1 सीट छीनकर ले गई।