भोपाल। सीएम कमलनाथ ने पिछोर विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सिंह को अपनी कैबिनेट में जगह नहीं दी। केपी सिंह समर्थकों ने मानना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण केपी सिंह को मंत्री पद नहीं मिला। केपी सिंह समर्थकों ने पहले तो हंगामा किया। अब एक केपी सिंह समर्थक ने सांसद सिंधिया को खुली धमकी दी है।
फेसबुक पर केपी सिंह समर्थक Arnav Pratap Singh Chauhan ने लिखा है कि 'भूलकर भी पिछोर विधानसभा से गुजरने की गलती मत करना', अर्नब ने यह भी लिखा है 'महाराज हो कौन हो'। प्रोफाइल के अनुसार अर्नब प्रताप सिंह चौहान इन दिनों इंदौर मेें है। वो शिवपुरी पब्लिक स्कूल का छात्र था। Christian Eminent College,Indore से उसने ग्रेजुएशन किया और इन दिनों चाइन की मोबाइल कंपनी vivo Smart Phone India में काम कर रहा है।
केपी सिंह का नजदीकी है अरनव प्रताप सिंह
करारखेड़ा पिछोर के रहने वाले अरनव प्रताप सिंह चौहान विधायक केपी सिंह के नजदीकी लोगों में से है। सूत्रों का कहना है कि वो रिश्तेदारी में आता है। अरनव प्रताप सिंह चौहान की फोटो लाइब्रेरी से प्रतीत होता है कि वो केपी सिंह से मिल चुका है एवं उनका रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं है।