भोपाल। प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट-टाइम सदस्यता से एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया है। भल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'पीएमईएसी की पार्ट-टाइम सदस्यता से मैंने एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया।' नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ईएसी-पीएम के प्रमुख हैं वहीं अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि इसके अन्य पार्ट-टाइम सदस्य हैं।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वरन उर्जित पटेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया है। बता दें कि वित्त मंत्री ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर लिखा, 'सरकार आरबीआई में डॉ. उर्जित पटेल की सेवा के प्रति आभार प्रकट करती है और उनके काम की सराहना करती है। यह मेरे लिए खुशी के बात है कि उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्हें भविष्य के लिए और सार्वजनिक सेवा में बने रहने के लिए शुभकामनाएं।'
जबकि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डॉ. उर्जित पटेल एक बहुत ही समर्थ और गहरी समझ रखने वाले अर्थशास्त्री हैं। उन्हें अर्थशास्त्र से जुड़े मामलों की गहरी समझ है। उन्होंने बैकिंग प्रणाली में अनुशासन स्थापित किया और नेतृत्व से आरबीआई में वित्तीय स्थिरता लाई।'