भोपाल। पांच दिन से ठंड से ठिठुर रहे मप्र में छठवें दिन बुधवार को मौसम के तेवर और सर्द हो गए। भोपाल में सीजन में पहली बार शीतलहर चली। यहां रात का तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। ऐसी ही ठंड प्रदेश के अन्य शहरों में भी पड़ी।
पचमढ़ी, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, बैतूल, नौगांव और मंडला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम रहा। सीधी और नरसिंहपुर को छोड़कर बाकी शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा। प्रदेश का 95 फीसदी हिस्सा ठंड की चपेट में रहा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीएन बिरवा ने बताया कि महाकौशल, मालवा, ग्वालियर- चंबल के सभी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ी। ठंड की चपेट में प्रदेश का 95 फीसदी हिस्सा रहा।