छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालयो में विगत कई वर्षों से कार्यरत जनभागीदारी/अन्य मदो से कार्यरत कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर आज छिंदवाड़ा जिले के विधायक दीपक सक्सेना एवं परासिया विधानसभा के विधायक सोहन जी वाल्मीकि को बधाई देने एवं प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम ज्ञापन देने पहुचे।
ज्ञापन में पिछली सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की गई एवं उनके द्वारा मात्र आश्वासन दिया जाता रहा, यहाँ तक कि स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था कि आप लोगो का काम मैंने कर दिया है, सभी के साथ आप लोगो के भी आदेश जारी कर दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 1 साल में समस्त महाविद्यालयों में कार्यरत जनभागीदारी एवं अन्य मदो से कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन रूप से एकत्रित की थी किन्तु आज दिनांक तक आदेश जारी नही किये।
जनभागीदारी कर्मचारी संघ कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र से प्रेरित होकर जनभागीदारी कर्मचारियों ने अब कमलनाथ सरकार चुनी है। छिन्दवाड़ा जिले के पदाधिकारियों ने दोनों विधायकों को बधाई देते हुए उनका अभिवादन किया साथ ही लगभग 15-20 वर्षो से महाविद्यालय में जनभागीदारी मद से कार्य कर रहे ओर शोषित हो रहे कर्मचारियों के बारे में अवगत कराया। विधायक दीपक सक्सेना, पूर्व केबिनेट मंत्री जी एवं विधायक सोहनजी वाल्मीकि ने सकारात्मक उत्तर देते हुए आश्वासन दिया को आप लोगो का हमारे वचन पत्र में उल्लेख है, हमारी सरकार आप सभी कर्मचारियों लिए बहुत अच्छा करेगी। ज्ञापन देने जनभागीदारी कर्मचारी जिला अध्यक्ष विजय मालवीय, अध्यक्ष राजेंद्र गयास अमित, अनिल, रवि, मनोज, सहित छिंदवाड़ा जिले के समस्त महाविद्यालयों के कर्मचारी उपस्थित थे।