भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष की रेस में दौड़ रहे दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा अब रेस से बाहर हो गए हैं। उन्हे उत्तरप्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी बना दिया गया है। अब वो लोकसभा चुनाव तक उत्तरप्रदेश में व्यस्त रहेंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवराज सिंह चौहान के सामने नरोत्तम मिश्रा ही एक दमदार नाम था। नरोत्तम मिश्रा में वो सारे गुण हैं जो सदन में ताकत दिखाने के लिए जरूरी होते हैं। नरोत्तम मिश्रा लम्बे समय तक सरकार के प्रवक्ता रहे हैं एवं सदन के भीतर उन्होंने कई बार विपक्ष के हमलों से सरकार को ना केवल बचाया बल्कि विपक्ष का मुद्दा ही खत्म कर दिया था।
यूपी के प्रभारी के रूप में नरोत्तम मिश्रा का नाम अमित शाह ने जोड़ा या शिवराज सिंह ने रेस से बाहर करने के लिए जुड़वाया यह तो वक्त ही बताएगा परंतु अब नेता प्रतिपक्ष की रेस में केवल गोपाल भार्गव का नाम शेष रह गया है। गोपाल भार्गव में नरोत्तम मिश्रा जैसे गुण नहीं हैं। गोपाल भार्गव को किसी भी साजिश में घेर लेना ज्यादा आसान होगा। यानी 'मामा' की चाल कामयाब। रास्ता साफ।