भोपाल। सीएम कमलनाथ ने शपथग्रहण के तत्काल बाद काम शुरू कर दिया। उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली एवं दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य सचिव को कांग्रेस का वचनपत्र सौंप दिया एवं इसे पूरा करने के निर्देश दिए। किसानों की कर्जमाफी के बाद बेरोजगारों को रोजगार के लिए कमलनाथ ने एक कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने टेक्सटाइल्स/ गारमेन्ट इण्डस्ट्री में रोजगार सृजन की संभावनाओं को देखते हुए राज्य के चार संभागों में टेक्सटाइल/ गारमेन्ट पार्क की स्थापना का निर्णय लिया है। ये पार्क इन्दौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन संभाग के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोज़गार सुलभ करवाने के उद्देश्य से उद्योग संवर्धन और एम.एस.एम.ई. विकास नीति में संशोधन का निर्णय लिया है। अब राज्य शासन से वित्तीय व अन्य सुविधाएँ लेने वाली औद्योगिक इकाइयों को 70% रोज़गार मप्र के स्थायी निवासियों को देना होगा।