भोपाल। जिस व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की शिवराज सिंह सरकार को भ्रष्ट बताया उसी व्यापमं घोटाले के हाईप्रोफाइल आरोपियों में से एक संजीव सक्सेना को कांग्रेस का महासचिव बना दिया गया। बता दें कि संजीव सक्सेना पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। याद दिला दें कि संजीव सक्सेना को सीबीआई ने व्यापमं घोटाले से जुड़े 6 मामलों में आरोपित कियास है।
व्यापम घोटाले के विसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय ने टिकट बंटवारे के बाद कहा था कि मुझे कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिला है और मेरी ही वजह से कांग्रेस ने संजीव संक्सेना को टिकट नहीं दिया है।
वहीं कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना ने कहा कि मैं निर्दोष हूं और सच्चाई सामने जरूर आएगी। मुझे ठगा गया है, इसके बावजूद मैंने पार्टी के लिए काम करने के बारे में सोचा। गंभीरता से विचार करने पर मुझे लगा कि यह गलत होगा। मुझे जरूरतमंद लोगों के लिए चुनाव लड़ना होगा। टिकट ऐलान के बाद संजीव सक्सेना दिग्विजय सिंह से मिलने गए थे।