सभी राज्य अपने लोगों को प्रोटेक्शन देते हैं: स्थानीय को नौकरी पर कमलनाथ ने कहा | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के अपने बयान पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि उत्तर प्रदेश या बिहार के लोगों को यह रोजगार नहीं दिया जाएगा। गुजरात सहित सभी राज्यों में वहां के युवाओं को नौकरी के लिए प्रोटेक्शन दिया जाता है, वैसा ही हम भी करेंगे।

कॉलेज में फैकल्टी ऑडिट होगा
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में मौजूद फैकल्टी का ऑडिट करूंगा। मैंने पीएस से कहा है कि यह पता करें कि मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी सिफारिश की है या काबिलियत के दम पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी बेस्ट होनी चाहिए क्योंकि फैकेल्टी खराब होगी तो हम डॉक्टर अच्छे नहीं बना पाएंगे इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ेगा।

NIIT खोलेगा स्किल सेंटर
मुख्यमंत्री ने बताया कि एनआईआईटी द्वारा इंदौर के आसपास किसी जिले में एनआईआईटी का सेंटर खोला जाएगा। जिसमें इंजीनियरिंग के छात्रों को कंप्यूटर और अन्य ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एनआईआईटी के मालिक से इस बारे में मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने टाटा के चेयरमैन से भी कहा है कि वह बताएं कि मध्य प्रदेश में क्या योगदान दे सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });