उज्जैन। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य आनंद शंकरचार्य व्यास ने भविष्यवाणी की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं। उनके लिए अति संकट का समय है, भगवान उनकी रक्षा करें। पंडित व्यास पहले भी कई बार चुनावों में भविष्यवाणी कर चुके हैं।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य आनंद शंकरचार्य व्यास की भविष्यवाणी के बाद से ही कांग्रेस में खुशी की लहर है। ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है कि उज्जैन की 4 से 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत होगी। बता दें कि कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों के लिए बड़े गणेश मंदिर में विजय पूजन अनुष्ठान किया गया था। साथ ही पंडित व्यास ने उनकी कुंडलियां देखकर उन्हें विजय आशीर्वाद भी दिया है।
साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भी पंडित व्यास का कहना है कि उन्हें पांचों राज्यों के स्थापना दिवस का सही समय की जानकारी नहीं है, लेकिन ग्रह नक्षत्र के अनुसार तीन राज्यों में सत्ता का परिवर्तन निश्चित हैं।