श्योपुर। नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता से मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष गुप्ता ने सीएमओ ताराचंद धुलिया और नगरपालिका कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो रहा है। इसके बाद आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। गुप्ता के समर्थकों ने बाजार बंद कराने की कोशिश की है। सीएमओ ने अध्यक्ष के खिलाफ प्रेस वार्ता करवाई।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा भी लगा है। इधर घटना के बाद दौलतराम गुप्ता तत्काल कोतवाली थाना श्योपुर पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस को एक आवेदन भी सौंपा है।
मारपीट की मूल वजह अभी तक सामने नहीं आई है, जानकारी के अनुसार नगरपालिका के उपयंत्री और लेखापाल दो दिन से लापता हैं। घटना के बाद दौलतराम गुप्ता के समर्थकों ने थाने का घेराव भी किया. इस मामले में कोई अधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है।