भोपाल। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री का पद संभालते ही काम शुरू कर दिया है। एक संशय था कि कमलनाथ का राज का आते ही शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गईं कल्याणकारी योजनाओं का क्या होगा। कमलनाथ् ने पहले ही दिन इस सवाल का जवाब दे दिया है।
मुख्यमंत्री ने कन्या विवाह और निकाह योजना में संशोधन कर कन्या की खुशहाली के लिये अनुदान राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार करने का निर्णय लिया। साथ ही अब सभी आदिवासी अंचलों में जनजातियों में प्रचलित विवाह प्रथा से होने वाले एकल और सामूहिक विवाह में भी कन्या को सहायता दी जायेगी।
ये बड़ा फैसला भी लिया गया
सीएम कमलनाथ ने कन्या विवाह और निकाह योजना जिसे कन्यादान योजना भी कहते हैं, में आय सीमा का बंधन भी समाप्त कर दिया गया है। अब सभी सामूहिक विवाह करने वालों को इसका लाभ मिलेगा।