भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला लगभग हो गया है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक दल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के नाम के लिए कमलनाथ का प्रस्ताव रखा। विधायक दल के करीब 40 विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया था परंतु सिंधिया ने कमलनाथ का नाम बढ़ा दिया है।
फैसला राहुल गांधी करेंगे
मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर राहुुल गांधी लगाएंगे परंतु बताया जा रहा है कि कमलनाथ के सामने अब कोई रोड़ा नहीं है। विधायक दल की बैठक में पहली बार कोई गुटबाजी नजर नहीं आई। आलोचकों को उम्मीद थी कि कांग्रेस का असली चेहरा इस बैठक से दिखाई देना शुरू हो जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे। राहुल गांधी चाहते हैं कि सिंधिया अभी से लोकसभा की तैयारियों में जुट जाएं और ज्यादातर वक्त भोपाल व मध्यप्रदेश में बिताएं।