भोपाल। सीएम कमलनाथ ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह सरकार के समय हर साल 2.5 हजार करोड़ रुपए की बिजली बर्बाद हो जाती थी। अब इसे फ्री बांट दिया जाएगा।
कमलनाथ ने कहा कि मुझे अधिकारियों ने बताया है कि मप्र में हर साल ढाई हजार करोड़ की बिजली वेस्ट हो रही है। इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा। मैंने अधिकारियों से कहा है कि इस बिजली को आदिवासी जिलों में फ्री में देने की योजना तैयार की जाए। बिजली का भविष्य सोलर, विंड, थर्मल या हाइड्रो में नहीं हैं, स्टोरज में है। इस संबंध में मेरी अमेरिका के एक्सपर्ट से बात हुई है। मैंने उन्हें यहां लेक्चर देने के लिए बुलाया है।
लैंड अथॉरिटी बनाई जाएगी
प्रदेश में बनेगी लैंड अथॉरिटी कमलनाथ ने कहा कि मप्र में अब एक लैंड अथॉरिटी बनाई जाएगी। उद्योगों को आवंटित जो जमीन खाली पड़ी है, या लीज पूरी होने के बाद भी कई कंपनियां कब्जा जमाए बैठी हैं उनकी लीज खत्म की जाएगी। लैंड अथॉरिटी तय करेगी कि इन जमीनों का गरीबों के हित में क्या उपयोग करना है। छिंदवाड़ा में अडानी थर्मल प्लांट के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।