भोपाल। जेल विभाग के अंतर्गत प्रहरी (कार्यपालिक) के सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर हुई भर्ती परीक्षा-2018 के तहत पदों की संख्या में 197 की बढ़ोतरी की गई है। जेल विभाग के लिए यह भर्ती परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने सितंबर माह में आयोजित की थी। इस दौरान सभी वर्गों के कुल 475 पदों के लिए पीईबी ने ऑनलाइन फॉर्म जमा कराए थे।
अब इस संबंध में पीईबी ने नई सूचना जारी की है। इसके अनुसार अब पदों की संख्या बढ़कर 672 हो गई है। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के 80, अनुसूचित जाति के 45, अनसूचित जनजाति के 67 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 5 पद बढ़ाए गए हैं। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण पीईबी ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी रोक कर रखा है। अब इन पदों के लिए रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
पीईबी के परीक्षा नियंत्रक डॉ.एकेएस भदौरिया ने बताया कि पद बढ़ोतरी के संबंध में जेल मुख्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है। इसके बाद यह सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता प्रभावहीन होते ही अन्य सभी रिजल्ट घोषित करना शुरू किया जाएगा।