भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल (पीईबी) ने शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 परीक्षा जो 29 दिसंबर से शुरू होने वाली थी, की तारीख बदल दी है। इसके एडमिट कार्ड 22 दिसम्बर तक जारी होने थे परंतु अब नहीं होंगे।
नए सर्कुलर में पीईबी की तरफ से बताया गया है कि ये परीक्षाएं अब एक माह बाद आयोजित होंगी। नई तारीख और टाइम टेबल क्या होगा बाद में घोषित किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 2.20 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। यह परीक्षा 17 हजार 220 पदों के लिए आयोजित कराई जानी है।
पीईबी के चेयरमैन भी बदले
राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग और प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री श्रीवास्तव द्वारा पशुपालन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर प्रमुख सचिव श्री के.सी. गुप्ता पशुपालन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे। इसी तरह, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी को राजस्व विभाग एवं प्रमुख राजस्व आयुक्त, संचालक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी और राहत एवं पुनर्वास आयुक्त को वर्तमान दायित्व के साथ अस्थायी रूप से धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव, वि.क.अ.-सह-आयुक्त नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) को वाणिज्यिक कर विभाग का दायित्व भी सौंपा गया है।