भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होगी। 22 दिसंबर तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 2.20 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। यह परीक्षा 17 हजार 220 पदों के लिए आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एकेएस भदौरिया ने बताया कि इस बार पीईबी के सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने प्रस्ताव है। अप्रूवल मिलता है तो जैमर का उपयोग सभी केंद्रों पर किया जा सकेगा।
पात्रता परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8:50 से 11:30 तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी।