नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां प्रचार पर गए, वहां भाजपा 70% से ज्यादा सीटें हारी। इंडिया स्पेंड ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी आंकड़ों के विश्लेषण के बाद ये आंकड़े जारी किए हैं।
मोदी ने सबसे ज्यादा रैलियां मप्र-राजस्थान में कीं
इंडिया स्पेंड के मुताबिक, मोदी ने 5 राज्यों की 80 विधानसभा सीटों पर 30 रैलियां कीं। इनमें भाजपा 23 में जीती और 57 सीटों पर हारी। मध्यप्रदेश, राजस्थान में मोदी ने सबसे ज्यादा 70% यानी 22 रैलियां कीं। कैम्पेन में शामिल 54 सीटों में से भाजपा 41% यानी 22 सीटें जीत पाई। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में मोदी ने 8 रैलियां की। इस कैम्पेन के जरिए उन्होंने 26 विधानसभा सीटों को कवर किया। लेकिन, इनमें से भाजपा को केवल एक सीट मिली।
मोदी का 28.75% और योगी का 39.13% विनिंग परसेंटेज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे हिंदी भाषी राज्यों और तेलंगाना में योगी अहम चुनाव प्रचारक के तौर पर उभरे। विश्लेषण के मुताबिक, चारों राज्यों में योगी ने 58 रैलियां कीं। यहां भाजपा 27 सीटें जीती और 42 में उसे हार मिली।
मप्र-राजस्थान में योगी ने 37 विधानसभाओं में 27 चुनावी सभाएं कीं। यहां भाजपा को 21 सीटें मिलीं। छत्तीसगढ़ में 23 विधानसभाओं में योगी ने 23 सभाएं कीं। यहां भाजपा को 5 सीटें मिलीं।विश्लेषण में योगी की जीत का आंकड़ा मोदी से थोड़ा बेहतर नजर आया। मोदी का 28.75% और योगी का 39.13% विनिंग परसेंटेज रहा।