मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। उन्होंने प्रियंका और निक को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी और कपल के साथ हंसी-मजाक करते भी दिखाई दिए।
पीएम मोदी रिसेप्शन शुरू होने के कुछ देर बाद ही न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पहुंच गए। मोदी ने प्रियंका और निक को शादी के बधाई और आशीर्वाद देने के बाद चोपड़ा और जोनास फैमिली के साथ पोज भी दिए।
बता दें कि 1 और 2 दिसंबर को शादी कर चुके प्रियंका और निक का वेडिंग रिसेप्शन 4 दिसंबर को नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में हुआ।