Neha Kakad: बेवफा प्यार को याद कर सेट पर रो पड़ी | BOLLYWOOD NEWS

मुंबईं। नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने गानों से ज्यादा बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं। पिछले 4 साल से नेहा एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर रही थीं लेकिन अब दोनों ने अपनी राहें जुदा करते हुए ब्रेकअप कर लिया है। नेहा और हिमांश कोहली के प्यार के चर्चे हर तरफ थे। दोनों ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार को जाहिर किया था लेकिन दोनों का साथ खुदा को मंजूर नहीं था। दोनों अब एक दूसरे से अलग हो गए हैं।

हिमांश और नेहा ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। ब्रेकअप के 4 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया। नेहा ने पोस्ट में लिखा, 'हां, मुझे पता है कि मैं सेलिब्रिटी हूं। मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं एक इंसान भी हूं। आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं इसलिए अब अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं।' वो आगे लिखती हैं, 'मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग होते हैं। खैर सब कुछ गंवा कर होश में अब आए तो क्या किया। आज कुछ ज्यादा ही टूट गई। इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई। मैंने अपना सबकुछ दिया और बदले में मिला...' 'मैं शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला। मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे। लोग मुझे जज करेंगे। पता नहीं लोग क्या बोलेंगे। कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं। लेकिन कोई बात नहीं ये सब सुनने की और सहने की मुझे आदत हो गई है।'

इस पोस्ट को पढ़कर ये तो साफ हो गया है की नेहा ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से टूट गई हैं। सिर्फ यही नहीं अपने इमोशन कंट्रोल ना कर पाने की वजह से नेहा रियलटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़ीं। 13 दिसंबर को शो की शूटिंग कर रही थीं। जब एक कंटेस्टेंट ने इमोशनल गाना गाया तो वो अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और रोने लगीं। यहां तक कि जब वो सेट पर पहुंची थीं तब भी वो ठीक नहीं थीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!