नेशनल स्कूल ऑफ ऑपन स्कूलिंग (NIOS) ने चौथी D.El.Ed परीक्षा का शेड्यूल (NIOS Exam Date) जारी कर दिया है। चौथी D.El.Ed परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा तीन सब्जेक्ट के लिए होगी।
इसमें एलिमेंट्री लेवल के लिए लर्निंग इन आर्ट, हेल्थ, फिजिकल और वर्क एजुकेशन (508), अपर प्राइमरी लेवल के लिए लर्निंग इन सोशस सांइस (509), लर्निंग सांइस (510) शामिल है। चौथी D.El.Ed परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। NIOS 4th DELEd परीक्षा 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे खत्म होगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर NIOS Deled 4th Exam से संबंधित और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। बता दें कि NIOS दो साल का D.El.Ed. डिप्लोमा कोर्स करवाती है। इस परीक्षा के जरिए पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचर्स की मान्यता हासिल होती।