नई दिल्ली। यदि आप मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। KISSAN, Shopkeeper, प्राइवेट EMPLOYEE या कुछ भी, जिसे सरकार द्वारा पेंशन का प्रावधान नहीं है तो सरकार की राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System ) आपके लिए काफी काम की चीज है। नेशनल पेंशन स्कीम सुनिश्चित करती है कि 65 साल के बाद आपके डॉक्टर, दवाईयां, और घर खर्च का पैसा आपको प्रदान करे। नेशनल पेंशन स्कीम आपको एक सरकारी कर्मचारी की तरह पेंशन का प्रावधान करती है लेकिन जरूरी है कि आप इसे कम से कम उम्र में प्लान कर लें।
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति, किसान या फिर बिजनेसमैन कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। इसके लिए एक खाता खुलवाना होता है।
एनपीएस अकाउंट की सुविधा देश के तमाम बैंकों की ओर से दी जाती है।
एनपीएस अकाउंट पोस्ट आॅफिस में भी खोले जा सकते हैं।
18 वर्ष से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है।
एनपीएस खाते में एक साल के भीतर मात्र 6000 रुपये मेंटेन करने होते हैं।
एक वित्त वर्ष के दौरान एनपीएस खाते में किया जाने वाला 2 लाख रुपये तक का निवेश आयकर की धारा 80CCD(1) और Section 80CCD(2) के अंतर्गत छूट के दायरे में आता है।
कैसे काम करता है एनपीएस? / How NPS works
एनपीएस ज्वाइन करने पर ग्राहक को एक यूनीक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) मिलता है। ग्राहक रिटायरमेंट तक इसमें योगदान करता है। रिटायरमेंट पर ग्राहक कुल जमा राशि का एक हिस्सा एकमुश्त तौर पर निकाल सकता है। बाकी राशि एक एन्यूटी में निवेश करनी होती है, जिससे रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन मिलती है। ग्राहक की मृत्यु की स्थिति में संपूर्ण राशि उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दी जाती है।
65 साल की उम्र के बाद कितनी पेंशन मिलेगी /How much pension will get after 65 years of age
मान लीजिए आपकी उम्र 30 वर्ष है और आप एनपीएस में 7,000 रुपये का मासिक योगदान कर रहे हैं।
आप 65 साल की उम्र तक कुल 2940000 रुपए जमा करेंगे।
आपके निवेश पर अनुमानित रिटर्न 10 प्रतिशत होगा।
आपका कुल पेंशन फंड बनेगा 15955278 रुपए। यानी करीब 1.50 करोड़ रुपए।
65 साल की उम्र में आपको एकमुश्त रकम मिलेगी 6382111 रुपए।
इसके बाद आपकी मासिक पेंशन होगी 42,547 रुपये
आपकी मृत्यु के बाद सारा पैसा आपकी नॉमिनी को दे दिया जाएगा और पेंशन बंद कर दी जाएगी।